पांवटा व शिलाई क्षेत्र में 20 जुलाई को दिनभर बिजली बंद, बोर्ड ने की सहयोग की अपील

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के पांवटा साहिब मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई 2025 (रविवार) को पांवटा साहिब, शिलाई तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन गिरिनगर स्थित 220 केवी विद्युत गृह में होने वाले आपातकालीन कार्य के चलते प्रस्तावित किया गया है।

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि इस तकनीकी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है और इससे संबंधित क्षेत्रों में अस्थायी असुविधा हो सकती है।

दिनभर बिजली बंद

शटडाउन के दौरान प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में 132/11 केवी गोंदपुर सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाला औद्योगिक क्षेत्र, बातामंडी और पालियों शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे बद्रीपुर, पुरुवाला, सतौन, शिल्लाई, रामपुरघाट तथा पांवटा साहिब लाइन भी इस कटौती से प्रभावित रहेंगे। वहीं, 33 केवी धौलाकुआं, जगतपुर और गिरी पांवटा फीडर क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शटडाउन की यह योजना मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगी। यदि मौसम प्रतिकूल रहता है, तो यह कार्य स्थगित किया जा सकता है।

बिजली बोर्ड ने आम जनता से इस दौरान सहयोग और समझदारी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य क्षेत्रीय बिजली व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।