कांवड़ यात्रा के दौरान नशा बेचते युवक को पुलिस ने 212 ग्राम चरस के साथ धरा

नाहन : जिला सिरमौर की एसआईयू (SIU) टीम को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांवटा साहिब में कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक द्वारा चरस बेचने की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 212 ग्राम चरस बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, SIU टीम जिला सिरमौर की एक टीम पांवटा साहिब के बाता चौक पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि दिनेश वर्मा पुत्र महेश राज, निवासी गांव पातलियों, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, लंबे समय से चरस बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है।

कांवड़ यात्रा के दौरान

मुखबिर ने यह भी बताया कि आरोपी इन दिनों मालवा कॉटन मिल के पास कांवड़ यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चरस की बिक्री कर रहा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए SIU टीम ने त्वरित कार्रवाई की। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने के बाद उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई, जिसमें 212 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया और थाना पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ ND&PS एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह चरस की सप्लाई कहां से लाता था और किन-किन लोगों को इसकी बिक्री करता था। साथ ही, यह भी जाँच का विषय है कि आरोपी का कोई गिरोह या नेटवर्क इस गतिविधि में शामिल है या नहीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।