नाहन: पांवटा साहिब उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के अमर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनजीत ने अपनी दौड़ की प्रतिभा से स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मनजीत का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से हमीरपुर के अनु ग्राउंड में शुरू हो रही है, जहां मनजीत 1500 मीटर रेस में पूरे सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।

मनजीत परदुनी गांव का रहने वाला है और उसके पिता का नाम कमलजीत सिंह व माता का नाम जीवन कौर है। इस सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत और कोच धर्मेंद्र चौधरी के सही मार्गदर्शन को दिया जा रहा है। कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि मनजीत कई सालों से नियमित रूप से सुबह-शाम मैदान पर अभ्यास कर रहा था और उसी लगन का फल है कि आज वह राज्य स्तर के लिए चुना गया है।
मनजीत की इस उपलब्धि से स्कूल प्रशासन के साथ-साथ कोटडी व्यास और परदुनी पंचायत में भी खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और समस्त स्टाफ ने मनजीत, उसके परिवार और कोच को इस शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी है। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मानसिंह ने भी खिलाड़ी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
 
					