पांवटा साहिब के मुगलावाला करतारपुर में मतदान के लिए किया जागरूक

नाहन :सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब-58 के मुगलावाला करतारपुर में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गुंजित चीमा ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को उनके वोट का महत्व बताया गया तथा उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुमलावाला करतारपुर के बूथ नं० 58/64 में पिछली लोकसभा चुनाव में 60% से कम बोटिंग दर्ज हुई थी। जिसके दृष्टिगत क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया गया की आने वाले चुनाव में सभी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जा कर अपने मतो का प्रयोग करें।

उन्होंने बताया कि यदि कोई युवा या युवती आने वाले 1 अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है तो वह मई 2024 के प्रथम सप्ताह तक अपना नया बोट ऑन लाइन ईसीआई की साईट में जा कर या ऑफ लाईन फार्म नं०-6 भर कर इलेक्शन आफिस में या बीएलओ को जमा करवा कर अपना वोट बनवा सकता है।

गुंजित चीमा ने बताया कि इस दौरान उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने व निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस कार्यक्रम में खण्ड समन्वयक रुकसाना, स्वीप के मंडल अधिकारी धनवीर चौहान व जोगेंद्र शर्मा, बीएलओ संतोष भट्ट तथा संजीव मितल, पंचायत सचिव, वार्ड के सदस्य सहित स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी ने भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।