Hills Post

पांवटा साहिब के समीप अवैध रूप से दवाइयां तैयार करने वाली एक फैक्टरी सील

नाहन: पांवटा साहिब के सूरजपुर गांव में अवैध रूप से दवाइयां तैयार करने वाली एक फैक्टरी का भांडा फोड हुआ है। इस फैक्टरी से कई दवाइयां बनाने वाली फैक्टरियों के रैपर भी बरामद हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्टरी को कल देर राम सील कर दिया गया था। लेकिन फैक्टरी मालिक के फरार होने की वजह से इस फैक्टरी की छानबीन नहीं की गई। वीरवार दोहपर को नायब तहसीलदार व पातलियो ग्राम पंचायत के प्रधान की देखरेख में फैक्टरी को ताला खोला गया, जिसमें से अवैध रूप से तैयार की गई दवाइयां व कई कंपनियों के रैपर भी मौजूद पाए गए। अवैध उत्पादन में जुटी फर्जी औद्योगिक इकाई सोलीनस फार्मा के परिसर से भारी मात्रा में दूसरी इकाईयों के रैपर व पैकिंग मेटिरीयल भी बरामद हुआ है।

अब तक की छानबीन में यह साबित हुआ है कि यह फैक्टरी बगैर लाईसैंस व फर्जी पंजीकरण के बूते दवाओं का उत्पादन कर रही थी। यह कारवाई एक अन्य फार्मा कम्पनी हिमालयन लैब लिमिटेड की षिकायत पर की गई। पांवटा साहिब पुलिस को इस अवैध कारोबार की खबर कल षाम मिली जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने इस फैक्टरी के परिसर को सील कर निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। वीरवार देर दोपहर जब इस फैक्टरी को सील तोडकर खोला गया तो दवाओं के अवैध कारोबार की मुंह बोलती तस्वीरें सामने आ गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि यह अवैध कारोबार को कब से चलाया जा रहा था और कौन-कौन से लोग इसमें षामिल है। वीरवार सुबह से ही ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस इस फैक्टरी के परिसर में डेरा डाले हुए थे।

पुलिस के मुताबिक जब्त की गई दवाओं व अन्य सामग्री की इन्वेंटरी तैयार होने के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी। दवाओं की अवैध फैक्टरी का यह अपनी तरह का पहला मामला है। उधर ड्रग इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी में अवैध से तैयार की गई कई प्रकार की दवाइयां बरामद हुई है। साथ ही अन्य दवा निर्माता फैक्टरियों के भी रैपर यहां से बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि जिन फैक्टरियों के रैपर मिले हैं उन फैक्टरियों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काले धंधे से जुडे सभी आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। उधर थाना प्रभारी पांवटा साहिब भीष्म ठाकुर ने बताया कि षिकायत मिलने पर फैक्टरी को बुधवार देर शाम सील कर कर दिया गया था साथ ड्रग इंस्पेेक्टर को सूचित कर दिया गया था। वीरवार देर दोपहर तक फैक्टरी का ताला नायब तहसील व पातलियो पंचायत प्रधान की देखरेख में तोडा गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के काले धंधे को चलाने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

Demo