नाहन : उपमंडल पांवटा साहिब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले और बरसाती खड्ड उफान पर हैं। इस बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ग्राम टोका नगला, अजीवाला पी.सी. क्षेत्र में एक युवक खड्ड में बहकर लापता हो गया है।
सूचना के अनुसार, बलवंत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टोका नगला, की एक गाय अचानक बरसाती खड्ड में बहने लगी। गाय को बचाने के प्रयास में बलवंत खड्ड में उतर गया। लेकिन तेज बहाव में फंसकर वह खुद पानी की धार में बह गया और अब तक लापता है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कार्यालय ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया। मौके पर प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के साथ मिलकर खोजबीन की, मगर तेज बहाव और बारिश के चलते अभियान में कठिनाई पेश आ रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी परिस्थितियों में स्वयं खतरे में न पड़ें और किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।
उपमंडल प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि लापता युवक को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।