पांवटा साहिब: डिटेक्शन सेल ने 2.490 किलो गांजा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब पुलिस की डिटेक्शन सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, डिटेक्शन सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की खेप लेकर बैटापुल क्षेत्र से गुजर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से बब्लू पुत्र सोम निवासी गांव भंटावाली, तहसील पांवटा साहिब को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में 30 सितम्बर 2025 को पेश किया जाएगा।

एसपी सिरमौर ने बताया कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।