नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला अंतर्गत उपमंडल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। आज डिटेक्शन सेल की टीम ने एक विशेष अभियान के तहत गांव भटावली निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल के घर पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी के रिहायशी मकान से 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की गई।
बरामद की गई मादक वस्तु की मात्रा को देखते हुए पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसके लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इस अवैध नशे के कारोबार में कितने समय से संलिप्त था और इसके पीछे कौन-कौन से अन्य लोग शामिल हो सकते हैं।