पांवटा साहिब : डोबरी सालवाला पंचायत में 72 लाख रुपये के कथित घोटाले की जांच तेज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब विकास खंड की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में लगभग 72 लाख रुपये के कथित घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत के उप प्रधान अमर सिंह ने वीडियो साक्ष्यों सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर अब मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है।

उप प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निदेशक पंचायती राज विभाग और उपायुक्त सिरमौर द्वारा एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी में प्रोविजन आईएस डीडी गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच टीम ने पंचायत घर एवं पंचायत क्षेत्र का दौरा कर शिकायतकर्ता उप प्रधान तथा आरोपित प्रधान के बयान दर्ज किए हैं।

निर्माण कार्यों में फर्जी बिलों का आरोप

शिकायतकर्ता उप प्रधान अमर सिंह ने पंचायत प्रधान प्रेम सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान निर्माण सामग्री की खरीद और ढुलाई में फर्जी बिल बनाए गए। इन बिलों के आधार पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

इसके अतिरिक्त आरोप है कि सरकारी निर्माण सामग्री का उपयोग पंचायत प्रधान द्वारा अपने निजी मकान के निर्माण में किया गया। शिकायत में विभिन्न विभागों को हुए कथित वित्तीय नुकसान का उल्लेख करते हुए कुल राशि लगभग 72 लाख रुपये बताई गई है।

पहले भी हो चुकी हैं जांचें

बताया गया है कि इससे पहले भी इन आरोपों को लेकर पंचायती राज विभाग, विजिलेंस, खनन विभाग और पुलिस द्वारा जांच की जा चुकी है। हालांकि, उप प्रधान द्वारा नए साक्ष्यों के साथ पुनः शिकायत दिए जाने के बाद प्रशासन ने मामले की नवीन एवं विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से संबंधित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस, खनन विभाग और अन्य संबंधित विभाग समानांतर रूप से जांच कर रहे हैं।

आरोप निराधार : प्रधान प्रेम सिंह

वहीं आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उप प्रधान की शिकायतों के आधार पर पहले भी कई बार जांच हो चुकी है और कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है।

दस्तावेजों की जांच जारी : जांच अधिकारी

जांच अधिकारी द्विज गोयल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा गठित कमेटी के विशेषज्ञ वर्तमान में सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके पश्चात मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर को सौंपी जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।