नाहन : डिटेक्शन सैल पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आदित्य पुत्र मदन, निवासी कामों माजरा, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने बहराल क्षेत्र से 480 नशीले कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक/हीरोइन जब्त की है।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पांवटा साहिब थाना में एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश करेगी। मामले की आगामी जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत ऐसे आरोपियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।