पांवटा साहिब निवासी ट्रक ड्राइवर की विकासनगर में ट्रक-डंपर टक्कर के बाद आग में जलकर मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विकासनगर के बल्लूपुर पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटक माधुरी गांव के पास आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक और एक डंपर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान पवन कुमार (40) के रूप में हुई है, जो पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के निवासी थे।

घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब निर्माणाधीन फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वनवे व्यवस्था के कारण वाहनों की आवाजाही सीमित थी। इस दौरान एक डंपर, जिसमें सीमेंट की ब्रिक्स लदी हुई थी, देहरादून की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा खाली ट्रक देहरादून से बाहर जा रहा था। दोनों वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद देखते ही देखते आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रक ड्राइवर पवन कुमार को बचाया नहीं जा सका और वह मौके पर ही जलकर मारे गए।

दूसरे वाहन (डंपर) का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी पहचान और स्थान का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और स्थिति को संभाला।

Demo ---

एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि दुर्घटना की वजह निर्माणाधीन सड़क पर वनवे व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

मृतक पवन कुमार पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे और उनके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों के चालकों की लापरवाही के साथ-साथ निर्माणाधीन सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।