नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल में 10 अगस्त को पुलिस ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहले मामले में थाना माजरा पुलिस की टीम गश्त के दौरान मुखबरी पर पीपलीवाला पहुंची, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिला। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8.90 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान मुकाबिर खान (32), निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और 11 अगस्त को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

दूसरे मामले में थाना पुरुवाला पुलिस की टीम एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में नारीवाला-शिव मंदिर के पास जम्बुखाला सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मिला। तलाशी में उसके पास से 4 लीटर अवैध कसीदशुदा शराब बरामद हुई। आरोपी राम कुमार (43), निवासी गांव नारीवाला, के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार व अवैध शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।