नाहन : पिछले कल पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को 446 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अनिल वर्मा (27 वर्ष), पुत्र घेमु दास, निवासी गांव सीडी, डाकघर बरौंथा, तहसील चकराता, जिला देहरादून, उत्तराखंड, और राकेश (29 वर्ष), पुत्र मोहन लाल, निवासी गांव जखनोग, डाकघर लखबाड़, तहसील कासली, जिला देहरादून, उत्तराखंड, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इन दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 446 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस थाना पुरुवाला में दर्ज इस मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि मादक पदार्थों की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।