नाहन पुलिस थाना पांवटा साहिब और पुलिस थाना पुरुवाला की टीमों ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने पिछले कल मुकाम दड़ी साहिब गुरुद्वारा बेहड़ेवाला के पास संजय कुमार पुत्र विशन दास, निवासी गांव बेहड़ेवाला, तहसील व जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 37 वर्ष, के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी दिन पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने आकाश पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के पास से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। आकाश के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।