पांवटा साहिब: बाइक के टूल बॉक्स से बरामद हुई 8.4 ग्राम समैक, दो आरोपी गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को 8.4 ग्राम समैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक की टूल बॉक्स में यह नशा छुपाकर ले जा रहे थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बद्रीपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर निवासी अदरीश और मिश्रवाला निवासी शमशेर अली अवैध समैक तस्करी में संलिप्त हैं। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल (HP17G-5848, स्प्लेंडर) पर हथनीकुंड से पांवटा की ओर आ रहे हैं, और उन्होंने भारी मात्रा में समैक छुपा रखी है।

दो आरोपी गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यमुनानगर रोड पर नाकाबंदी की और मौके पर मोटरसाइकिल को रोका गया। चालक ने अपना नाम अदरीश पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भगवानपुर, तहसील पांवटा साहिब बताया, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर अली पुत्र रोशन अली निवासी मिश्रवाला, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब बताया।

जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो उसके टूल बॉक्स के भीतर प्लास्टिक के लिफाफे में 8.4 ग्राम समैक/हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध ND&PS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह समैक कहाँ से लाते थे और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।