पांवटा साहिब: बाता नदी में डूबा व्यक्ति, तेज बहाव से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत

नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल के बाता नदी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 40 वर्षीय छत्रपाल (पुत्र रवि दत्त), निवासी झुग्गी क्षेत्र, के नदी में डूबने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि छत्रपाल नशे का आदी था। सुबह उसके भांजे ने परिजनों को बताया कि मामा नदी में कूदने की बात कर रहा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां छत्रपाल नहीं मिला।

नदी किनारे उसकी चप्पलें और लोई मिलने से डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवी सिंह, तहसीलदार ऋषभ शर्मा व स्थानीय गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी में जलस्तर ज्यादा और बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

बाता नदी में डूबा व्यक्ति

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया रेस्क्यू जारी है, जब तक व्यक्ति नहीं मिलता, तलाशी अभियान जारी रहेगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के आसपास न जाएं और अफवाहें न फैलाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।