पांवटा साहिब: महिला का शव रेलिंग से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से थाना पुलिस को सूचना मिली कि गोंदपुर से एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (23) पत्नी मनीष, निवासी गांव व डाकघर पनोग, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई। वर्तमान में वह अपने पति के साथ गोंदपुर स्थित HCCI में काम कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी की रात लक्ष्मी देवी और उनके पति मनीष ने खाना खाने के बाद सो गए। सुबह 4:30 बजे जब मनीष का फोन अलार्म बजा और वह जागा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। जब उसने बाहर जाकर देखा, तो लक्ष्मी देवी कमरे के बाहर बेसमेंट की रेलिंग से चुन्नी के सहारे लटकी हुई थी।

मनीष ने तुरंत लक्ष्मी को उतारकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्यवाही के तहत BNSS की धारा 194 के अंतर्गत जांच शुरू कर दी है। मामले में आगमी कारवाई जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।