नाहन : उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में कल दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों मामलों में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसों का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली दुर्घटना माजरा बाजार में हुई, जहां शाम के समय एक तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज की बस (नंबर PB13BP1032), जो नाहन की ओर से आ रही थी, ने पांवटा की दिशा से माजरा बाजार की ओर मुड़ रही एक मोटरसाइकिल (HP17A9624) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार राममुर्ति पुत्र हरिया राम, निवासी गांव ब्यास, तहसील पांवटा साहिब को गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी दुर्घटना रात के समय जगतपुर में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के पास हुई। यहां बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार ललित कुमार (उम्र 28 वर्ष), पुत्र निर्मल सिंह, निवासी गिरीनगर, तहसील पांवटा साहिब, बिना हेडलाइट जलाए तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार (HP17E-3888) से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में भी मोटरसाइकिल सवार को चोटें आईं हैं। हादसे के बाद पुलिस ने ललित कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।