पांवटा साहिब में आत्महत्या का मामला, 22 वर्षीय युवती की मौत से हड़कंप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बद्रीपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवती गुरप्रीत कौर पुत्री हरदीप सिंह, निवासी बद्रीपुर, ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। युवती के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) खंगाले जा रहे हैं ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोन रिकॉर्ड्स आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।