पांवटा साहिब में कार से बरामद नशीली गोलियां व कैप्सूल की भारी खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : SPECIAL DETECTION TEAM सब-डिवीजन पांवटा साहिब ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले कैप्सूल और गोलियों की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई 3 दिसंबर की देर रात बहराल चैक पोस्ट से आगे मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान की गई, जहां टीम को हरियाणा की ओर से आ रही कार नंबर HR51BS-9267 (Datson Go, सलेटी रंग) पर शक हुआ और उसे रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे रखे एक नीले रंग के बैग से कुल 4,560 PROXIOHM-SPAS नशीले कैप्सूल और 3,000 Alprazolam नशीली गोलियां बरामद की गईं, जिन्हें बिना लाइसेंस के तस्करी के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों अर्जुन पुत्र रामअवतार निवासी मकान नंबर 17, शिवपुरी कॉलोनी, यमुनानगर हरियाणा (उम्र 35 वर्ष) तथा राहुल कपूर पुत्र विनोद कपूर निवासी मकान नंबर 321 मॉडल कॉलोनी, यमुनानगर हरियाणा (उम्र 35 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी को अर्जुन चला रहा था।

DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि दोनों के विरुद्ध NDPS Act के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस थाना पांवटा साहिब में अभियोग पंजीकृत किया गया और आज उन्हें माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।