नाहन : पांवटा साहिब के गांव खारा में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट के बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता श्रीमती कलावती पत्नी श्री भूरा राम, निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 22 जनवरी 2025 को जब वह अपनी पशुशाला में मौजूद थी, तभी उसके जेठ का बेटा सोम चंद (34) और उसकी पत्नी नेहा (28) वहां आए और उससे बहसबाजी करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने उनकी ढोल फाड़ दी है। कुछ देर बाद कलावती का पति भूरा राम वहां पहुंचा, तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस हमले में भूरा राम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी हालत में सुधार न होने के कारण उसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन 15 फरवरी 2025 को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने पहले धारा 126(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन भूरा राम की मौत के बाद अब इसमें धारा 103 BNS भी जोड़ दी गई। पुलिस ने सोम चंद और उसकी पत्नी नेहा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की विस्तृत जांच जारी है।