पांवटा साहिब में जिंदगी से हारा एक और नौजवान, मानसिक तनाव का था शिकार

नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुंजा मतरालियों क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र काला राम निवासी गांव चंदा खेड़ी, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविंद्र कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। इसी तनाव के चलते उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजन उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मानसिक तनाव का था शिकार

अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार मृतक यहां किराए के कमरे में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।