नाहन : उपमंडल के बागरन रोड पर शिवपुर में वीरवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने शव सड़क पर रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और स्थिति देर रात तक तनावपूर्ण बनी रही।
जानकारी अनुसार ट्रक नंबर HP17D-9955 ने मोटरसाइकिल HP17F-8347 को टक्कर मारी। बाइक चला रहे युवक की पहचान मनीष कुमार पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी नवांडा, पांवटा साहिब के रूप में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक का चालक राकेश कुमार, निवासी देवथाला, विकासनगर (उत्तराखंड) हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद तनाव बढ़ने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने बीच में आकर आगजनी को रोक लिया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा।
हादसा रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ, लेकिन पुलिस लगभग एक घंटे बाद पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ तेज नारेबाजी भी की गई।
स्थिति संभालने के लिए विधायक सुखराम चौधरी और SDM पावंटा साहिब घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत रहने और प्रशासन को घटना की निष्पक्ष जांच करने की बात कही।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रालों की तेज और अनियंत्रित आवाजाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रहे।
DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शुक्रवार सुबह चालक राकेश कुमार को पकड़ लिया गया है। चालक से पूछताछ जारी है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।