नाहन : सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले पट्टी नत्था सिंह गांव में एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ खेल-खेल में पानी से भरी एक बाल्टी डेढ़ साल की मासूम बच्ची के लिए काल बन गई। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
मृतक बच्ची की पहचान हुमैरा (18 माह) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले (बेहट तहसील) के गांव महमूद नगली की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार, हुमैरा 21 नवंबर को अपनी माता के साथ अपने ननिहाल (मामा के घर) आई हुई थी।

गुरुवार को जब बच्ची की माँ बाथरूम के बाहर कपड़े धो रही थी, तब मासूम पास ही खेल रही थी। इसी बीच माँ कुछ कपड़े लेने के लिए कमरे के अंदर गई, और जब वह वापस लौटी तो मंजर देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम हुमैरा बाथरूम में रखी करीब 20 लीटर की पानी की बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी।
परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर भागे। हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था; डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुरुवाला पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में इसे एक दुर्घटना माना जा रहा है। परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, जिसके बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है।