पांवटा साहिब में नशीले पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नाहन : सिरमौर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष जांच इकाई (SIU) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार, 31 मार्च 2025 को SIU सिरमौर की टीम ने पुरुवाला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को 240 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार, पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह, निवासी गांव डांडीवाला, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

SIU सिरमौर की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुनील कुमार अपने रिहायशी मकान में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार कर रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए। प्रारंभिक जांच में ये कैप्सूल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत प्रतिबंधित पदार्थों की श्रेणी में आने की पुष्टि हुई है।

बरामदगी के बाद पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। यह अभियोग पुलिस थाना पुरुवाला में पंजीकृत किया गया है। मामले में आगमी कारवाई जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।