पांवटा साहिब में नशे का काला कारोबार बेनकाब, दो मामलों में 3 तस्कर गिरफ़्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देकर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चिट्टा/स्मैक बरामद कर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

कल रात पुलिस टीम सतीवाला के पास मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अब्दुल्ला पुत्र युसुफ अली निवासी भगवानपुर (पांवटा साहिब) लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त है और हथनीकुंड (हरियाणा) की तरफ से पांवटा आ रहा है। पुलिस ने लालढांग के पास उसे दबोच लिया।

पांवटा साहिब में नशे का काला कारोबार बेनकाब

तलाशी के दौरान उसके कैरी बैग से खाकी टेप में लिपटा एक पाउच बरामद हुआ। जांच करने पर उसमें से हल्के गुलाबी रंग का पाउडरनुमा पदार्थ (चिट्टा/स्मैक) निकला, जिसका कुल वजन 16 ग्राम पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

दूसरी कार्रवाई में रात करीब 10.20 बजे पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भुपपुर गांव में दो व्यक्ति चिट्टा बेच रहे हैं। पुलिस ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास छापा मारा, जहां दो युवक मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आज़ाद पुत्र असमद अली निवासी कुल्हाल (देहरादून) और मोहम्मद बिलाल पुत्र जुमशेद अली निवासी कुल्हाल (देहरादून) बताए।

दोनों की तलाशी में उनके बैग/पर्स से हल्के भूरे रंग का पाउडर और डली के रूप में पदार्थ मिला। NDD किट से जांच करने पर वह चिट्टा/स्मैक पाया गया। बरामदगी का वजन 10.65 ग्राम निकला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

सिरमौर पुलिस के SP निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जनता से भी अपील है कि यदि कहीं नशे का कारोबार होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।