पांवटा साहिब में फास्ट फूड दुकान से 12 बोतल देसी शराब और 20 लीटर लाहन बरामद

नाहन : पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने सूरजपुर क्षेत्र में एक फास्ट फूड और किराने की दुकान पर छापेमारी कर 12 बोतल देसी शराब और लगभग 20 लीटर लाहन बरामद की है। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह छापेमारी एएसआई गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंकुश उर्फ मौनू पुत्र रमेश, निवासी गांव सूरजपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके से संतरा नंबर 1 ब्रांड की 12 बोतल देसी शराब और लगभग 20 लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) बरामद किया। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका वितरण कहां किया जाना था।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम सफलता मानी जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।