पांवटा साहिब में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग कैम्प का आयोजन

नाहन : मिशन शक्ति के अंतर्गत 100 दिन एक्टिविटी कैलेंडर के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग/कैम्प का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के तहत प्रायोजित योजनाओं वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के सन्दर्भ में
एक दिवसीय जागरूकता शिविर के दौरान कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई ।

शिविर के दौरान वन स्टॉप सेंटर काउंसलर रविता चौहान द्वारा घरेलु हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर में अल्पकालिक आश्रय, मनोसामाजिक परामर्श, विधिक परामर्श, पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा, विधिक सहायता इत्यादि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे लाभान्वित हो सके।

paonta sahib

काउंसलर द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई व कहा गया कि हिंसा से प्रभावित महिलाएं व बालिकाएं आपात्कालिन व गैर-आपात्कालिन परिस्थियों में सहायता के लिए दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकती है व उनकी सुरक्षा एवं सम्म्मान को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा करवाई गई शिकायत व दी गई जानकारी को पूर्ण तरीके से गोपनीय रखा जाता है।

Demo ---

प्रियंका अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत चल रहे स्पेशल ड्राइव की जानकारी समेत जिन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक नही है उन्हें जल्द से जल्द आधार लिंक करने के लिये लाभार्थियों को समझाया गया ताकि समय से स्कीम का लाभ मिल सके । इसके अलावा बाल संरक्षण परियोजना अधिकारी गीता सिंगटा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया व दी गई जानकारी से लाभान्वित होने के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित किया।

पर्यवेक्षक परीक्षा शर्मा, ममता देवी,संतोष, इंद्रजीत कौर व इंदिरा देवी समेत रंजना देवी, गुरजीत कौर, रजनी कुमारी, नीलम सेमवाल, रक्षा देवी, बलजीत कौर, ममता देवी, सुमन देवी, संतोष देवी, रीना देवी, मंजू कश्यप, रंजना देवी, शिवानी देवी,अमीषा,लीला देवी,नीलम देवी,जसवीर कौर, आशा देवी, मनजीत कौर, प्रेमलता, उर्मिला देवी, जसविंदर कौर, रक्षा देवी, बलजीत कौर, रीना देवी, ममता मदन, प्रेमबाला, संतोष, प्रतिभा तोमर,नीलम,मंजू कश्यप, नीरू, रीमा देवी, पूनम निशा,बिमला,राजरानी, रचना देवी इत्यादि दर्जनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत लगभग 40-50 लाभार्थी महिलाएं मौजूद थी ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।