पांवटा साहिब में महिला के पास से अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

नाहन : पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त और यातायात जांच के दौरान नारीवाला के पास एक महिला से अवैध शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई शनिवार को उस समय की गई जब पुलिस टीम नेशनल हाईवे-707 पर नियमित चेकिंग कर रही थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारीवाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक महिला सड़क किनारे सफेद-नीले रंग का कैरी बैग उठाकर सड़क की ओर आती दिखी। पुलिस टीम को देखकर वह महिला अचानक घबरा गई और अपना बैग वहीं नीचे गिरा दिया। इस संदिग्ध हरकत के चलते पुलिस ने उसे मौके पर ही रोक लिया।

महिला के पास से अवैध शराब

पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम रूपा देवी, निवासी गांव नारायणगढ़ (नारीवाला), डाकघर निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। जब पुलिस ने कैरी बैग को खोलकर जांच की, तो उसमें से कुल 6 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम (Excise Act) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।