पांवटा साहिब में रेणुकाजी निवासी व्यक्ति नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार

नाहन : सिरमौर जिला में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में पावंटा साहिब के 8 मई को वाई पॉइंट पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को 84 नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा (नं. HP02-0246) चला रहा व्यक्ति सतपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव व डाकघर ददाहू, तहसील व थाना रेणुकाजी, उम्र 42 वर्ष, के पास से ये नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।