नाहन : आज पांवटा साहिब चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में रोटरी सखी क्लब की नई कार्यकारिणी की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश एवं असिस्टेंट गवर्नर राकेश रहल ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं द्वीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्षा डॉ. हरलीन कौर ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि रोटरी जैसे मंच से जुड़ना गर्व की बात है और सामाजिक कार्यों के लिए यह एक सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए अंजलि सिंगला को रोटरी सखी क्लब की नई अध्यक्षा नियुक्त किया गया। उनके साथ कृष्णा खन्ना को सचिव, डॉ. नीना सबलोक को उपाध्यक्ष एवं सपना खुराना को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्षा अंजलि सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि समाज सेवा की भावना उनके मन में बचपन से रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब से जुड़कर वे बच्चों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्य करना चाहती हैं।
इस मौके पर चेयरपर्सन इंस्टॉलेशन सोनिया भाटिया, मास्टर ऑफ सेरेमनी पायल धीमान, मनीष जैन, शालिनी प्रकाश, एनपीएस सहोता, सतीश गोयल, महेश खुराना, अनिल सैनी, अंशुल गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता, मनमीत सिंह, चारुल गोयल, गगन चौधरी, अरुण शर्मा, सुनीता शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, अजय शर्मा, नीतिका चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।