पांवटा साहिब में 16 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर की एसआईयू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पांवटा साहिब में एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 10, पांवटा साहिब निवासी विशाल पुत्र श्याम लाल, स्कूटी नंबर HP17G – 5985 पर जल शक्ति उपमंडल के गेट के पास मादक पदार्थ चिट्टा/हेरोइन बेचने का कार्य कर रहा है।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 2,550 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।