पांवटा साहिब में 5 जनवरी से शुरू होगी 69वीं राष्ट्रीय अंडर-14 वॉलीबॉल चैंपियनशिप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक शहर पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाओं का महासंगम होने जा रहा है। ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SGFI) के तत्वावधान में और विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14 लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक पीएम श्री बॉयज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पांवटा साहिब में किया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (विद्यालय शिक्षा) डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की। बैठक में आयोजन के लिए गठित की गई विभिन्न समितियों की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई। वेन्यू प्रभारी डॉ. प्रेम पाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश चंद नेगी ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि राज्य को राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। उन्होंने सभी समितियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन की सफलता से देश भर में हिमाचल प्रदेश की मेजबानी और खेल प्रबंधन का सकारात्मक संदेश जाना चाहिए।

सहायक जिला खेलकूद अधिकारी (मुख्यालय) संतोष चौहान ने जानकारी दी कि इस चैंपियनशिप में देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 33 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें लगभग 380 बाल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा छात्रों की सुरक्षा, खान-पान और ठहरने की व्यवस्था के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

बैठक में शिक्षा उप निदेशक (उच्च) सिरमौर डॉ. हिमेन्द्र चंद बाली, अतिरिक्त निदेशक (खेलकूद) अजय पांटा, सहायक जिला खेलकूद अधिकारी संतोष चौहान, तकनीकी अधिकारी (शिक्षा निदेशालय) सुरेंदर शर्मा, वेन्यू प्रभारी डॉ. प्रेम पाल ठाकुर सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।