पांवटा साहिब में 58.35 ग्राम अफीम के साथ देहरादून का युवक गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पांवटा साहिब में एक 23 वर्षीय युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश (23), निवासी चकराता, देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।

पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के डिटेक्शन सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर, टीम ने राजकीय कन्या विद्यालय के पास तलाशी के दौरान रमेश को 58.35 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी UK07CB4851 को भी कब्जे में लिया है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।