नाहन : जिला सिरमौर की विशेष अनवेषण इकाई (एसआईयू) ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्तियों से 8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान आदिल पुत्र स्वर्गीय निसार अली और साहबजाद पुत्र युसुफ के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गांव कुंजा ग्रांट, डाकघर ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के निवासी हैं।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (ND&PS ACT ) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।