पांवटा साहिब: यमुना पुल से नदी में कूदी विवाहिता, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कल शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यमुना पुल पर एक युवती काफी देर से संदिग्ध परिस्थितियों में देखी गई थी, जिसके बाद उसने अचानक उफनती नदी में छलांग लगा दी।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए नदी में प्रवेश किया और युवती को सुरक्षित बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद काजल की जान नहीं बचाई जा सकी और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतका की पहचान काजल पत्नी कुलदीप के रूप में हुई है, जो सिरमौर जिले की तहसील कमरऊ के पभार गांव की रहने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। आज उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर, निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवती ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। जांच के दौरान परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे के असल कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।