नाहन : आज पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यमुना ब्रिज के पास एक टैक्सी (नंबर UK07TB-8611) से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब “For Sale in Chandigarh Only” के लेबल के साथ अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।
पुलिस टीम ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान सुराग बुरारी इलाके में की। जब संदिग्ध टैक्सी को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसमें से अवैध शराब की पेटियां मिलीं। इसके तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह स्पष्ट किया गया है कि बरामद शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी, लेकिन इसे अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश में ले जाया जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई और इसका गंतव्य क्या था।