पांवटा साहिब: यमुना ब्रिज के पास अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, मामला दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यमुना ब्रिज के पास एक टैक्सी (नंबर UK07TB-8611) से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब “For Sale in Chandigarh Only” के लेबल के साथ अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

पुलिस टीम ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान सुराग बुरारी इलाके में की। जब संदिग्ध टैक्सी को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसमें से अवैध शराब की पेटियां मिलीं। इसके तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

aonta sahib

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह स्पष्ट किया गया है कि बरामद शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी, लेकिन इसे अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश में ले जाया जा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई और इसका गंतव्य क्या था।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।