पांवटा साहिब: रामपुरघाट में पुलिस ने 636 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति धरा

नाहन : पुलिस थाना पुरुवाला की रामपुरघाट चौकी (PAB) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहित कुमार, पुत्र भूरा, निवासी कुंजा मतरालियों, बंगाला बस्ती, को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहित के रिहायशी मकान में दबिश देकर उसके कब्जे से 636 ग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने इस मामले में मोहित कुमार के खिलाफ थाना पुरुवाला में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी गांजा की तस्करी में लिप्त हो सकता है। पुलिस इस मामले में गहन अन्वेषण कर रही है ताकि गांजा के स्रोत और इसके उपयोग से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा सके।

थाना पुरुवाला के प्रभारी ने बताया कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जांच अभी जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।