नाहन : पांवटा साहिब–शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग-707 एक बार फिर ठप हो गया है। भारी बारिश के बाद लालढांग के समीप भारी भूस्खलन से यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। मलबा और विशालकाय पत्थरों के सड़क पर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
हैरान करने वाली बात यह है कि यह लैंडस्लाइड बीती रात हुआ, लेकिन अब तक मार्ग को बहाल करने का कोई प्रयास शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही पहाड़ी से होकर दूसरे छोर तक जाने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों और यात्रियों में इस लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैज्ञानिक कटिंग और खराब योजना के चलते बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं। बीते दिनों उत्तरी गांव के पास भी यह मार्ग करीब 15 दिन तक बंद रहा था।
इस मार्ग के बंद होने का सीधा असर नगदी फसलों की ढुलाई पर पड़ रहा है। फ्रांसबीन, बैमौसमी टमाटर जैसी जल्द खराब होने वाली फसलें समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहीं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि न केवल सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई, बल्कि मलबा हटाने में भी कोताही बरती जा रही है। लोगों ने मांग की है कि मार्ग को युद्धस्तर पर शीघ्र बहाल किया जाए ताकि आवाजाही सामान्य हो सके और किसानों की आजीविका पर मंडरा रहा संकट टल सके।