पांवटा साहिब से शिलाई तक सोमवार को मेगा कट: पुरूवाला, गोंदपुर समेत कई क्षेत्रों में आपूर्ति ठप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले हजारों उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। सोमवार, 2 फरवरी को मंडल के अधीन आने वाले सभी मुख्य उपमंडलों—पुरूवाला, सतौन, गिरी नगर, गोंदपुर, रामपुरघाट और शिलाई—में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। इस दौरान पुरूवाला से लेकर शिलाई तक के सभी संबंधित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

उपमंडलाधिकारी सतौन एवं पुरूवाला, रवि शंकर चौहान तथा वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अंशुल ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक आवश्यक मरम्मत, रखरखाव और अन्य तकनीकी कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इन कार्यों की वजह से करीब 10 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखनी होगी ताकि भविष्य में तकनीकी खामियों को कम किया जा सके और निर्बाध सेवा सुनिश्चित की जा सके।

बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण क्षेत्र में विद्युत से संचालित होने वाले सभी घरेलू और व्यावसायिक कार्य प्रभावित रहेंगे। विभाग ने विशेष रूप से उद्योगों, सरकारी कार्यालयों और आम जनता से अपील की है कि वे अपने बिजली से संबंधित जरूरी कार्य समय रहते निपटा लें। विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की मांग की है और आश्वासन दिया है कि कार्य पूर्ण होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।