पांवटा साहिब: 10वीं के परिणाम के बाद 15 साल के किशोर ने उठाया खौफनाक कदम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब क्षेत्र के कोटड़ी व्यास गांव से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। यहाँ एक 15 वर्षीय किशोर ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के चलते मानसिक दबाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक की पहचान कृष के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष ने हाल ही में घोषित हुई एसओएस (SOS) बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। परिणाम आने के बाद वह असफल रहा, जिसके बाद से ही वह काफी तनाव में देखा जा रहा था। जब वह काफी देर तक घर में नहीं दिखा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वह घर के पास ही एक निर्माणाधीन कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

परिजन उसे आनन-फानन में पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले गए। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

कृष एक मजदूर परिवार से संबंध रखता था। उसके पीछे अब उसके माता-पिता और एक बहन रह गए हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।