सोलन: पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर और पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू में मातृ दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां के प्रेम, त्याग और बलिदान को समर्पित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मातृ दिवस (मदर्स डे) एक विशेष दिन होता है जब हम अपनी मां के प्रति अपना प्यार, सम्मान और आभार प्रकट करते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भावनात्मक वीडियो प्रस्तुति से हुई जिसमें मां और बच्चे के बीच के अनमोल संबंध को दर्शाया गया। इस वीडियो में कई सुंदर और मार्मिक पलों को शामिल किया गया था। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए सच्चे और कोमल संदेशों ने दर्शकों की आँखें नम कर दीं।
इसके बाद छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में सुंदर और भावपूर्ण कविताएं सुनाई। हर एक कविता में बच्चों ने मां के प्रति आभार, प्रेम और सम्मान की भावना उजागर करते हुए, अपने शब्दों के माध्यम से मां की ममता को दिल से नमन किया। कार्यक्रम के समापन में एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों से खूब सराहना की। यह आयोजन सभी माताओं के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और भावनात्मक जुड़ाव को समर्पित एक सुंदर प्रस्तुति थी।