पाइनग्रोव स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर में छात्र काउंसिल-2025 अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के हैडमास्टर संजय चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में हैड बॉय, हैड गर्ल, प्रीफेक्ट्स और समन्वयकों को औपचारिक रूप से बैज के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पिछले वर्ष के हैड बॉय, येरिक गौरी ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया। 

कार्यक्रम में अर्पित शर्मा को पाइनग्रोव स्कूल का हैड बॉय और रिक्वेज़ा दीवान को हेड गर्ल घोषित किया गया। इसके अलावा महेंद्र छेत्री और आशिका शर्मा को स्पोट्र्स प्रीफेक्ट्स, रेयांश सूद और पूर्वी सोनी को चिनार हाउस प्रीफेक्ट्स, सृजल नेपाल और पानवी को देवदार हाउस प्रीफेक्ट्स, स्वर्णिम गुप्ता और महक शर्मा को ओक हाउस प्रीफेक्ट्स तथा समर्थ नारायण और एकम कौर को टीक हाउस प्रीफेक्ट्स नियुक्त किया गया।

छात्र समन्वयक भी इस समारोह का हिस्सा बने और विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी ग्रहण की । पार्थ सर्राफ और एकम कौर को ओरेशन की कमान सौंपी गई तो राजवंश सिंह चौहान और गुरनूर भुल्लर ईको क्लब की जिम्मेदारी निभाएंगे। धैर्य मंगला और गुरकीन कौर को सामाजिक सेवा का जिम्मा सौंपा गया जबकि अनहद सिंह नरूला और पवीत कौर रतोल प्रकाशन का कार्य देखेंगे।

 कैप्टन एजे सिंह ने दी बधाई  

इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी निदेशक, कैप्टन ए. जे. सिंह और निदेशक प्रशासन समीक्षा ने नवनियुक्त परिषद को बधाई दी। कैप्टन सिंह ने शपथ और मूल ‘सी’ मूल्यों – देखभाल, करुणा और सहयोग – की महत्ता को समझाया तथा छात्र नेताओं से इन मूल्यों को अपने कार्यों में बनाए रखने का आग्रह किया, ताकि वे अपने नए कार्यभार को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभा सकें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।