शिमला: जिला कुल्लू के बाशिंग में ड्राई फ्रूट की दुकान चलाने वाले एक कश्मीरी व्यक्ति पर पाकिस्तान समर्थन की पोस्ट सोशल मीडिया में डालने पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। देवभूमि जागरण मंच ने कुल्लू पुलिस से आरोपी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद फारूक नाम का व्यक्ति बाशिंग में ड्राई फ्रूट की दुकान चलाता है और बीते कुछ दिनों से वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान समर्थन की पोस्ट डाल रहा था। ऐसे में जब देवभूमि जागरण मंच के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम ने आरोपीके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
देवभूमि जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एस.पी. कार्यालय कुल्लू में ए.एस.पी. संजीव चौहान से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। मंच के महासचिव यशपाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति पिछले कई वर्षों से कुल्लू जिला के बाशिंग में रह रहा है और उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भारतीय सेना और भारत सरकार के विरुद्ध पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो शेयर किए है। यशपाल ठाकुर ने कहा कि ऐसे कृत्य देश की एकता और अखंडता के खिलाफ हैं और इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज करे।
वही देवभूमि जागरण मंच से जुड़े युवक भूपेंद्र कुमार और रजनीश ठाकुर ने बताया कि आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा हुआ है और भारत की सेना पाकिस्तान को करारा जवाब भी दे रही है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जिस तरह से सोशल मीडिया में पाकिस्तान का समर्थन किया जा रहा है और भारतीय सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इसे कुल्लू की जनता के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे में कुल्लू पुलिस आरोपी मोहम्मद फारूक के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज करें। उनका कहना है कि यहां पर बाहरी राज्यों से रहने वाले कई अन्य व्यक्ति भी हो सकते हैं, जो सोशल मीडिया या फिर अन्य माध्यम से पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हो। ऐसे में बाहरी राज्यों से जो भी लोग यहां रह रहे हैं। उन पर भी पुलिस के द्वारा कड़ी नजर रखनी चाहिए। वहीं एएसपी कुल्लू संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मोहम्मद फारूक से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।