ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शनिवार सायं निचली डोहगी में आयोजित छिंज प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हेंं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर अपने संबोधन में वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुश्ती, कबड्डी, खो-खो इत्यादि पारंपरिक खेलों को संरक्षण व बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में शायद ही ऐसी पंचायत हो जहां प्रति वर्ष छिंज प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होता हो। कई ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती प्रतियोगिताओं के साथ मेले भी जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है, वहीं विपरीत परिस्थितियों में जूझने की क्षमता भी पैदा होती है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है ताकि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा सके। इससे से पूर्व संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने चलोला में संपर्क सड़क से जगदेव सिंह व सतीश कुमार के घर तक रास्ते के निर्माण के लिए 3 लाख और शमशान घाट में शौचालयों के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, रमेश चंद, अमृत लाल, लेखराज, कुलदीप चंद, कुलदीप शर्मा, सतपाल शर्मा, विजय शर्मा, नित्यानंद, जमुना दास व जय देव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।