पालमपुर ब्लाइंड मर्डर केस का राज़ खुला: पहले प्यार फिर हत्या, प्रेमी समेत 3 गिरफ्तार

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में हुए महिला मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें महिला का प्रेमी भी शामिल है। यह हत्या अवैध संबंधों और पैसों की मांग को लेकर की गई थी। मामले की गुत्थी पुलिस ने महज एक सप्ताह में सुलझा ली है।

10 अप्रैल को पालमपुर के गलू लंघा के जंगल में एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। महिला की पहचान झारखंड की रहने वाली पिंकी देवी (पत्नी दिनेश तुरी) के रूप में हुई, जो इन दिनों पालमपुर के भवारना क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रही थी। महिला के लापता होने की शिकायत उसी दिन उसके परिजनों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, लेकिन एक मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की दिशा तय की गई। बाद में मृतका के शरीर पर बने टैटू और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पहचान पक्की हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करके की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए तकनीकी जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी मोंटू कुमार (28), निवासी चंपारण, बिहार को दिल्ली में उसकी सास के मकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और हत्या की पूरी कहानी बयां की।

मोंटू कुमार ने बताया कि मृतका पिंकी देवी उसके साथ अवैध संबंधों में थी और उस पर शादी करने या पैसों की मांग का दबाव बना रही थी। इसी से परेशान होकर मोंटू ने उसे बहाने से जंगल में बुलाया और बाइक पर बंदला क्षेत्र ले जाकर लोहे की रॉड से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया और शव को जंगल में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड को भी अलग स्थान पर ठिकाने लगा दिया गया था, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके।

मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो और साथियों – छोटे लाल (28) और मोती लाल (40), दोनों निवासी मधुबनी, बिहार – को पालमपुर के राजपुर टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध था, जिसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से केस को सुलझा लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।