धर्मशाला: पालमपुर में 18 अक्तूबर को आयोजित होने वाले भेड़ पालक समृद्घि योजना के भव्य समारोह में कांगड़ा, चम्बा एवं मण्डी के 10 हजार से अधिक भेड़ पालक भाग लेंगे जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण करने के लिए कार्य प्रगति पर है।
यह जानकारी अध्यक्ष, बूल संघ श्री त्रिलोक कपूर ने पालमपुर के विश्राम गृह में भेड़ पालक समृद्घि योजना के समारोह प्रबन्धन हेतू आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार भेड़ पालकों को स्वाबलम्बी बनाने के लिए यह महत्वकांक्षी योजना आरम्भ की जा रही है जोकि मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल की दूरदर्शता एवं सभी वर्गों के कल्याण की बचनवद्घता का एक जीवन्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भेड़ पालक वर्ष भर घर से बाहर अपनी भेड़ बकरियों के साथ विकट प्ररिस्थितियों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं जोकि इस वर्ग के लोगों का आय का एक मात्र साधन है।