नाहन : उपमंडल राजगढ़ में नशे के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए गठित डिटेक्शन सेल को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। टीम इलाके में गश्त पर थी, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि राकेश, निवासी कोटी मावगा, पिकअप नंबर HP16A-3159 में गिरीपुल से राजगढ़ की ओर आ रहा है और चिट्टा तस्करी में लिप्त है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने डिग्री कॉलेज के पास नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद ही संदिग्ध पिकअप वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पिकअप को चालक सहित काबू कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राकेश बताया।

तलाशी के दौरान पिकअप के डैशबोर्ड से पारदर्शी पॉलीथीन में बंधी तीन गांठें मिलीं, जिनमें से 2.66 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस ने राकेश को मौके पर ही पकड़कर पिकअप को जब्त कर लिया।
मामले के संबंध में पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को नोटिस पर पाबंद अदालत किया गया है। टीम ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।