नाहन: यहां जिला परिषद भवन में पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम किया गया जिसमें दो दिवसीय पीआरआईज नेटवर्किग विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पीआरआईज नेटवर्क फोर वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया जिसमें संयोजक बलबीर सिंह, सह संयोजक मन्जू शर्मा (जिला परिषद अध्यक्ष), अमर सिंह तथा सदस्यों में गुरचरण सिंह, माया देवी, चन्द्रकांता, रामदास, सन्त राम चैहान, रूप दास कष्यप, दयाल प्यारी, परीक्षा चैहान, कमला देवी, जीतेन्द्र राणा को चुना गया । संयोजक बलबीर सिंह ने बताया कि यह ग्रुप पंचायती राज प्रणाली के तीनों स्तरों के बीच तालमेल, पारदर्शिता तथा समाजिक अॅकक्षेण तथा विकास की प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए कार्य करेगा ।