पीएम मोदी ने समझा हिमाचल का दर्द, दी 1500 करोड़ की राहत, भाजपा प्रवक्ता ने जताया आभार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश की आपदा राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज हिमाचल के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्वयं तबाही का जायजा लिया और पीड़ितों के दर्द को दिल से महसूस करते हुए तुरंत राहत राशि देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल लोगों का दुख साझा किया बल्कि बाढ़ से प्रभावित गरीब परिवारों के उजड़े आशियानों को दोबारा बसाने का भी प्रयास किया है।

भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा जारी की गई राहत राशि सही और पारदर्शी तरीके से वास्तविक पीड़ितों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद मेरिट के आधार पर होनी चाहिए और इस राशि की किसी भी प्रकार की बंदरबांट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता

विनय गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस उदारतापूर्वक राहत की घोषणा की है, उससे यह साबित होता है कि देश को ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता है जो आम लोगों के दर्द को अपना समझ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इसी उदारवादी सोच के कारण आज विश्वभर में उनकी अलग पहचान है।

प्रदेश प्रवक्ता ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों का भी आभार जताया, जिन्होंने हिमाचल के आपदाग्रस्त लोगों की सहायता के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।